Wednesday, March 20, 2013

~~~ Random Reflections ~~~


सुबह की ओस का एहसास,सोने वाला क्या जाने 
बहते आंसुओं की प्यास, रोने वाला क्या जाने 
भरी झोली का खालीपन, पाने वाला क्या जाने 
खाली हाथों में भरी दुआ, खोने वाला क्या जाने

© रचना कुलश्रेष्ठ 
4 जनवरी 2013

No comments: