Monday, July 23, 2012

~~~ पैरों के निशाँ~~~


देखो मेरी आँखों में ये ख्वाब किसके हैं
देखो मेरे सीने में ये तूफ़ान किसके हैं 
तुम कहते हो, मेरे दिल से होकर नहीं गुज़रे
तो फिर ये पैरों के निशाँ किसके हैं?

© रचना कुलश्रेष्ठ


No comments: